Bihar Local News Provider

गोपालगंज में 465 किमी की बनाई जाएगी मानव श्रृंखला, तैयारी शुरु

गोपालगंज में 465 किमी की बनाई जाएगी मानव श्रृंखला, तैयारी शुरु
गाँव का रिपोर्टर: शिवानंद गिरी
[the_ad id=”10743″]
गोपालगंज : बिहार सरकार की योजना को अमलीजामा पहनाने में गोपालगंज प्रशासन जुट गया है। इसी के तहत जल जीवन हरियाली योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आगामी 19 जनवरी को जिले में 465 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी इसको लेकर शिक्षा विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी संघमित्रा वर्मा की अध्यक्षता में जिला शिक्षा कार्यालय कक्ष में उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया जिसमें जिले के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरसीसी, केआरपी, जीविका के डीपीएस आदि ने भाग लिया।कार्यशाला में डीपीओ धनंजय पासवान ने मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर एक-एक बिदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जिले में विगत वर्षों में बनाई गई मानव श्रृंखला से इस बार बड़ी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। इस बार जल जीवन हरियाली योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार के निर्देश पर 19 जनवरी को 465 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। शिक्षा विभाग के पास सबसे अधिक मानव बल है, इसलिए मानव श्रृंखला को सफल बनाने में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने प्रखंड व पंचायत स्तर पर कोर कमेटी गठित करने तथा नियमित बैठक कर जीविका दीदियों, सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, स्वंय संस्थाग्रहियों की भागीदारी मानव श्रृंखला में बढ़ाने के लिए माइक्रो प्लानिग कर कार्य प्रारंभ करने पर बल दिया।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी संघमित्रा वर्मा ने मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल को हर हाल में सफल बनाना है। कार्यशाला में साक्षरता के एसआरजी सुनील कुमार द्विवेदी, साधना कुमारी, ऊषा कुमारी, माला कुमारी, सभी केआरपी, सहित जिले के तमाम बीइओ, बीआरपी, सीआरसीसी मौजूद रहे।