Bihar Local News Provider

गोपालगंज: को-ऑपरेटिव बैंक निदेशक मंडल के लिए 27 नामांकन दाखिल

को-ऑपरेटिव बैंक निदेशक मंडल के विभिन्न पदों के लिए सोमवार को कुल 27 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन दाखिला के दौरान अनुमंडल कार्यालय परिसर में चौकसी दिखी। मंगलवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। जबकि बुधवार को नाम वापस लिया जा सकेगा। 18 जनवरी को मतदान कराया जाएगा और इसी दिन मतों की गणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच को-ऑपरेटिव बैंक निदेशक मंडन के विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिला का कार्य प्रारंभ हुआ। दिन के 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक चले नामांकन दाखिला के दौरान अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में महेश राय, विकास तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, अजय कुमार राय, कुसुम त्रिपाठी तथा मिथिलेश कुमार राय शामिल थे। इसी प्रकार उपाध्यक्ष के एक पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में कुसुम त्रिपाठी, विजन राय तथा सुमन यादव शामिल थे। अलावा इसके निदेशक मंडल के सामान्य पद के सीट के लिए कुल चार, निदेशक मंडल के समान्य महिला सीट के लिए तीन, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट के लिए एक, पिछड़ा वर्ग के लिए दो, प्रोफशनल सीट के लिए दो नामांकन दाखिल किए गए। इसी प्रकार ग्रुप दो में निदेशक के सामान्य पद के लिए एक तथा ग्रुप तीन में सामान्य सीट के लिए दो तथा प्रोफेशनल समान्य के लिए एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
कई सीटों पद निर्विरोध निर्वाचन तय
नामांकन दाखिला की समय सीमा समाप्त होने के बाद को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल कई पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। इन पदों में निदेशक मंडल की अनुसूचित जाति व जनजाति की सीट तथा प्रोफेशनल की दो सीट के अलावा ग्रुप तीन में प्रोफेशनल की एक सीट शामिल है।
नाम वापसी तक जारी रहेगी निषेधाज्ञा
निदेशक मंडल के विभिन्न पदों पर नामांकन से लेकर नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। एसडीओ सदर शैलेश कुमार दास ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ के पांच सौ गज की परिधि में 10 जनवरी की शाम चार बजे तक के लिए निषेधाज्ञा लागू रहने का आदेश जारी किया है। यह निषेधाज्ञा सुबह नौ बजे से शाम के चार बजे तक लागू रहेगी।