Bihar Local News Provider

गोपालगंज: हाईवे पर कुरियरकर्मी से पौने दो लाख रुपये की लूट

थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर स्थिति रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एक बाइक पर सवार तीन लुटरों ने एक कुरियर कर्मी को मारपीट कर घायल करने के बाद उनके पार मौजूद पौने दो लाख रुपया लूट लिया। इस घटना को लेकर कुरियार कर्मी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के बेलसड़ गांव निवसी विनोद राम ई काम कंपनी में कुरियर कर्मी के रूप में काम करते है। रविवार की शाम से सामान की डिलेवरी करने मांझा की तरफ आए थे। शाम की डिलेवरी करने के बाद ये रात में बाइक से गोपालगंज लौट रहे थे। अभी ये रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन युवकों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया तथा मारपीट कर घायल करने के बाद इनके पास मौजूद पौने दो लाख रुपया लूट कर लुटेरे फरार हो गए। इस घटना को लेकर लूट के शिकार बने कुरियरकर्मी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लूट से व्यवसायियों में चिंता बढ़ी:
मांझा थाना क्षेत्र में एक माह में चार बड़ी लूट से व्यवसायियों में चिंता बढ़ गई है। बीते 29 मई की शाम भी कुरियरकर्मी डुमरिया गांव निवासी संतोष सिंह को बाइक सवार लुटेरों ने भड़कुइया मोड़ के समीप अपना शिकार बनाया था। लुटेरों ने इनके पास मौजूद एक लाख की लूट लिया था। लूटपाट कर विरोध करने पर लुटेरों ने इन्हें गोली मार कर घायल कर दिया था। इससे पहले बीते नौ मई को कोइनी बाजार में स्वर्ण व्यवसायी कन्हैया प्रसाद से बाइक सवार लुटेरों ने सात लाख रुपये कीमत के गहना लूट लिया था। सात जून को पैठानपटी गांव में अपराधियों ने बच्चा चौधरी के घर में डकैती डाल कर इनकी बहू की गोली मार कर हत्या करने के बाद चार लाख रुपये की संपत्ति लूट लिया था। इन सभी मामले में पुलिस अभी लुटेरों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।