Bihar Local News Provider

गोपालगंज: सौ लीटर मिट्टी का तेल जब्त, युवक गिरफ्तार

विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने छापेमारी कर कालाबाजारी में बेचने के लिए ले जाई जा रही सौ लीटर मिट्टी का तेल जब्त किया। इस दौरान उन्होंने एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि सदर एसडीओ सदर वर्षा सिंह को सूचना मिली कि एक व्यक्ति विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया होते हुए आम लोगों को जनवितरण दुकान के माध्यम से उपलब्ध कराई जाने वाली मिट्टी का तेल लेकर जा रहा है। इस सूचना के बाद उन्होंने कुचायकोट मे तैनात एमओ अमरनाथ झा को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया। इस आदेश पर मौके पर पहुंचे एमओ ने जमुनिया चौक के समीप पक्की सड़क पर एक युवक को बाइक पर दो बड़े गैलन में मिट्टी का तेल ले जाते देखा। उन्होंने बाइक सवार को रोककर जांच किया तो गैलन में जनवितरण प्रणाली दुकान में आपूर्ति की गई सौ लीटर मिट्टी का तेल मिली। एमओ ने मिट्टी का तेल जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया युवक विश्वंभरपुर थाना के विनोद मटिहनिया गांव निवासी भुआल प्रसाद बताया जाता है। एमओ के आवेदन पर इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।