Bihar Local News Provider

सरोकार: कोरोना को लेकर बनेगा क्रोनोटाइन वार्ड, वाहनों पर लगेगा स्टीकर

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है। गुरुवार को कोरोना को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में जिलाधिकारी अरशद अजीज की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन डॉ. नंदकिशोर सिंह को विदेश से आने वाले लोगों में कोरोना वायरस का लक्षण पाए जाने पर उन्हें भर्ती करने के लिए क्रोनोटाइन वार्ड बनाने का निर्देश दिया। क्रोनोटाइन वार्ड विवाह भवन या अंबेडकर भवन में व्वयवथा किया जाएगा। बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक 27 लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच की गई है। जिसमें किसी में भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में पांच बेड कर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। डीएम ने कहा कि अगर इससे अधिक लोग पहुंचते तो उनकी जांच तथा उन्हें भर्ती करने की व्यवस्था होनी चाहिए। इसको लेकर उन्होंने सिविल सर्जन को क्रोनोटाइन वार्ड दो तीन दिन के अंदर बनाने का निर्देश दिया। डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार को शहर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी वाहनों पर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्टीकर लाया जाएगा। डीएम ने पंचायती राज पदाधिकारी को गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को कोरोना के बारे में जानकारी देने का भी निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त सज्जन आर भी मौजूद रहे।