Bihar Local News Provider

गोपालगंज: बीच सड़क पर पत्नी ने मांगा तलाक, पति बोला-घर चलो दे दूंगा, फिर हुआ ये

ससुराल जा रहे युवक की पत्नी अचानक रास्ते में मिल गई और बीच सड़क पर पति से बोली-मुझे तलाक दो। पति बोला-घर चलो फिर दे देंगे, इस तरह सड़क पर कैसे दे दें? इस बात पर नाराज पत्नी ने पति ने बीच सड़क पर जमकर धुनाई कर दी जिसमें उसका साथ उसके घरवालों ने भी दिया।
घटना गोपालगंज के पकहां गांव की है जहां ससुराल जा रहे युवक को तलाक नहीं देने पर गांव के बाहर नहर के पास रोक कर पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना को लेकर युवक ने अपनी पत्नी, ससुर, साला सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के देउरवां गांव निवासी मुन्ना गिरी की शादी पकहां गांव निवासी रामजी गिरी की पुत्री आशा देवी के साथ हुई है। शादी के कुछ समय बाद से ही पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया। उनके बीच आए दिन झगड़ा होने लगा। इस बीच पति से विवाद बढ़ते जाने पर आशा देवी ससुराल छोड़ कर अपने मायके पकहां आकर रहने लगी।
बताया जाता है कि मंगलवार को मुन्ना गिरी मायके में रह रही अपनी पत्नी आशा देवी से मिलने ससुराल जा रहे थे। अभी ये गांव के बाहर नहर के पास पहुंचे ही थे कि तभी उन्हें उनकी पत्नी आशा देवी, ससुर रामजी गिरी तथा साला कृष्ण मोहन गिरी ने रोक लिया तथा उनसे अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए कहने लगे।
जिस पर मुन्ना गिरी ने कहा कि रास्ते में तलाक नहीं दिया जाता है। वे भरपुरवा बरई टोला स्थित अपने मामा के घर चलकर तलाक के संबंध में बात करने के लिए कहने लगे। जिससे आक्रोशित होकर आशा देवी  अपने पिता तथा भाई के साथ मिलकर अपने पति मुन्ना गिरी को मारने पीटने लगी। हालांकि तभी राहगीरों ने बीच बचाव का इस घटना की सूचना युवक के मामा के घर दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मामा के घर के सदस्यों ने युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयीपुर में भर्ती कराया। इस घटना को लेकर मारपीट में घायल मुन्ना गिरी ने अपनी पत्नी, सुसर, साला सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें मारपीट कर घायल करने के बाद सोने का चेन तथा रुपया छीन लेने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।