Bihar Local News Provider

गोपालगंज: मतदाताओं को जागरूक करने को निकाली गई झांकियां

लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने और सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने को लेकर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड के सभी उत्सव केंद्रों पर झांकियां निकाली गई। सोमवार की सुबह से ही प्रखंड कार्यालय तथा प्रखंड के सभी उत्सव केंद्रों पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार झांकियां निकालने का सिलसिला शुरू हो गया। झांकिया उत्सव केंद्र के तहत निर्धारित किए गए सभी गांवों से होकर गुजरी। झांकियों के माध्यम से वृद्ध मतदाताओं, दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य कार्यक्रम कुचायकोट प्रखंड कार्यालय पर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुचायकोट दीपचंद्र जोशी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को उत्सव 2019 के नाम से मनाया जा रहा है। इस महापर्व में शत प्रतिशत मतदान हो और समाज के सभी लोग मतदान करें, यह बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक अच्छी सरकार बनाने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर मतदाता को अपने मतदान का प्रयोग करना होगा। मतदान केंद्र पर मतदाता को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने व्यापक तैयारी की है। सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए वृद्ध मतदाताओं, दिव्यांगों और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं । इन्हें मतदान केंद्रों पर लाइन नहीं लगाना पड़ेगा। ये सीधे मतदान कर सकेंगे। बीडीओ ने यह भी कहा की इस लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन मतदान केंद्र विशेष रूप से सजाए सवारे जाएंगे। बच्चों ने लोगों को मतदान करने के लिए किया प्रेरित
मांझा प्रखंड के सभी उत्सव केंद्रों से झांकी निकाल कर बच्चों ने मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान दिव्यांग, गर्भवती महिला तथा वृद्ध मतदाताओं से विशेष रूप से हर हाल में मतदान करने की अपील की गई। विभिन्न उत्सव केंद्र से निकली ये झांकियां विभिन्न गांवों से होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंची। जहां बीडीओ वेदप्रकाश ने सबसे अच्छा झांकी प्रस्तुत करने वाले उत्सव केंद्र को कप देकर सम्मानित किया। जिसमे प्रथम स्थान उत्सव केंद्र कोइनी, द्वितीय स्थान उत्सव केंद्र सिपाहखास तथा तृतीय स्थान उत्सव केंद्र प्रतापपुर को मिला।
पंचदेवरी में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईइस्कूल के खेल मैदान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए में फुटबॉल, कबड्डी, रस्सा कस्सी आदि खेलों का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने मतदान पर मनोहारी झांकी निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया। इससे पूर्व कबड्डी व रस्सा कस्सी में पब्लिक ने प्रशासन की टीम को हराया। फुटबॉल मैच में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। खेल समाप्त होने के बाद विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। जागरुकता को आकर्षक झांकी निकलने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर बीडीओ डॉ. आनंद कुमार विभूति, थाना प्रभारी अश्विनी कुमार तिवारी, जेएसएस विशाल सिंह , मतउर राम, वीरेंद्र राय, उपेंद्र मिश्र, संजय मिश्र, मनोज पांडेय, महमूद अंसारी, शशिकांत पाठक, जवाहरलाल सिंह, देवानंद सिंह, केशव तिवारी, अजय मिश्र, निधि कुमारी, आतम सिंह, विवेकानंद मिश्र, सुनील शर्मा, प्रमोद गुप्ता, विजय शुक्ल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। सिधवलिया में निकाली गई झांकियां
सिधवलिया : मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सिधवलिया प्रखंड में सोमवार को शिक्षा विभाग ने आकर्षक झांकी निकाल कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया । झांकी के माध्यम से भी सात प्रकार के मतदाता गर्भवती महिला, वृद्ध, महिला, पुरुष, दिव्यांग, फ‌र्स्ट टाइम वोटरों को कलाकारों ने हर हाल में 12 मई को मतदान करने की अपील किया। झांकी के माध्यम से ईवीएम, कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट का आकर्षक चित्र बनाकर लोगों को मतदान करने के तरीके के बारे में भी जानकारी दी गई। मतदाता जागरुकता को लेकर निकाली गई झांकियां कबीरपुर, सिधवलिया, शेर, बुचेया, लोहिजरा होते हुए प्रखंड मुख्यालय पर पहुंची। जहां झांकी के कलाकारों के साथ शामिल दूसरे कर्मियों बीडीओ विजय कुमार सिंह तथा सीओ उमेश पर्वत ने स्वागत किया। कटेया में भी मतदाताओं को किया गया जागरूक
कटेया प्रखंड की सभी 11 पंचायतों सहित कटेया नगर पंचायत में सोमवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए झांकियां निकाली गईं। प्रखंड के विभिन्न मध्य विद्यालयों से निकाली गई झांकी अपने अपने पंचायत सरकार भवन पर पहुंचीं। जहां कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान करने के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे, अंचल पदाधिकारी अफजल हुसैन, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर द्विवेदी, जीतेंद्र द्विवेदी, भूपेश कुमार, संतोष तिवारी, हरेंद्र तिवारी, रेफरल अस्पताल से स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, भावेश कुमार सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व ग्रामीण मौजूद रहे। विजयीपुर में भी निकाली गई झांकी
विजयीपुर : जागो मतदाता, जागो., के नारों के साथ प्रखंड के अहियापुर, विजयीपुर सहित अनेक विद्यालयों के बच्चों ने मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक करने लिस झांकियां निकाली। । प्रखंड मुख्यालय से निकाली गई झांकी में बीडीओ अंजू कुमारी, सीओ राहुल कुमार , थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद, चिकित्सा पदाधिकारी रविशंकर माझी, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाएं, वीसीओ अरविन्द कुमार, मुखिया पति भूटूर राय सहित काफी संख्या में बच्चे व ग्रामीण मौजूद रहे। थावे में उत्सव केंद्रों से निकाली गई झांकियां
थावे में सोमवार को बीडीओ सुमन सिंह की देखरेख में प्रखंड कार्यालय से लेकर सभी उत्सव केंद्रों से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए झांकियां निकाली गईं। प्रखंड कार्यालय परिसर से निकली झांकी थावे बस स्टैंड, विदेशी टोला, चितुटोला, बेदुटोला, गजाधर टोला, थावे मंदिर परिसर होते हुए वापस प्रखंड परिसर पहुंची। बीडीओ सुमन सिंह ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई झांकियों में स्वास्थ्य विभाग की गर्भवती महिलाओं के लिए निकाली गई झांकी को प्रथम, शिक्षा विभाग की झांकी को द्वितीय, जनवितरण प्रणाली की झांकी को तृतीय स्थान मिला।