Bihar Local News Provider

गोपालगंज: चापाकल लगाते समय करंट की चपेट में आए तीन लोग

थाना क्षेत्र के विदेशी टोला में एक घर में चापाकल लगाते समय पाइप ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज विद्युत तार से सट जाने से घर के मालिक तथा दो मिस्त्री करंट की चपेट में आ गए। जिससे तीनों की हालत बिगड़ गई। तीनों को परिजनों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। लेकिन दोनों मिस्त्री की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि विदेशी टोला निवासी उमेश मांझी अपने घर के आंगन में चापाकल लगवा रहे थे। इसके लिए उन्होंने दो मिस्त्री बुलाया था। घर के आंगन में चापाकल मिस्त्री ने चापाकल गाड़ने के लिए बोर कर दिया। इसके बाद पाइप लगाने के लिए अंतिम कार्य किया जाने लगा। इस बीच चापाकल मिस्त्री विदेशी टोला निवासी रमेश घर के बाहर रखे पाइप को लाने के लिए गए। लेकिन जैसे ही उन्होंने पाइप को उठाया। घर के आगे ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट विद्युत तार से पाइप सट गया। जिससे मिस्त्री करंट की चपेट में आ गए। बताया जाता है कि मिस्त्री को करंट की चपेट में आता देख दूसरे मिस्त्री इस गांव के निवासी पशु महतो तथा गृहस्वामी उमेश मांझी उन्हें बचाने गए तो ये दोनों भी करंट की चपेट में आ गए। जिससे तीनों की हालत बिगड़ गई। तीन लोगों के करंट की चपेट में आता देख मौके पर पहुंचे ग्रामीण किसी भी तरह लाठी डंडे से सहारे करंट प्रवाहित पाइप से तीनों को अलग कर इलाज के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र लग गए। लेकिन मिस्त्री रमेश तथा पशु महतो की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। गृहस्वामी उमेश मांझी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थावे में चल रहा है।