Bihar Local News Provider

गोपालगंज: ओपीडी में तैनात चिकित्सक से सिपाही ने किया अभद्र व्यवहार

ओपीडी में तैनात चिकित्सक से सिपाही ने किया अभद्र व्यवहार

सदर अस्पताल के ओपीडी में परिजनों को देख रहे डॉ. अमर कुमार के साथ वहां पहुंचा एक सिपाही अभद्र व्यवहार करने लगा। जिससे नाराज चिकित्सक अपने कक्ष से निकल गए। जिससे ओपीडी सेवा कुछ देर के लिए ठप हो गई। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने सिपाही को फटकार लगाते हुए मामले को शांत कराया। मामला शांत होने के बाद ओपीडी सेवा फिर से शुरू हो गई। चिकित्सक सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन के छोटे भाई हैं।
बताया जाता है कि सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अमर कुमार शनिवार को ओपीडी में चिकित्सक कक्ष मे बैठ कर मरीजों को देख रहे थे। इसी बीच जादोपुर थाना का एक सिपाही मेडिकल बनवाने के लिए चिकित्सक कक्ष में पहुंच गया। चिकित्सक सिपाही को देख ही रहे थे तभी एक और सिपाही वहां पहुंच गया तथा चिकित्सक से तुरंत मेडिकल बनाने के लिए कहने लगा। इस पर चिकित्सक ने उससे पूछताछ किया तो वह भड़क गया तथा चिकित्सक डॉ. अमर कुमार से अभद्र व्यवहार करने लगा। इससे नाराज चिकित्सक अपने कक्ष से बाहर निकल गए। जिससे कुछ देर के लिए ओपीडी सेवा ठप हो गई। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर ने सिपाही हो फटकार लगाते हुए मामले को शांत कराया। इस संबंध में पूछे जाने पर डॉ. अमर कुमार ने बताया कि जादोपुर थाना से आया सिपाही ओपीडी में मुझसे अभद्र व्यवहार करने लगा। हालांकि नगर इंस्पेक्टर के आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया।