Bihar Local News Provider

गोपालगंज: मेडिकल कॉलेज खोलने को चला हस्ताक्षर अभियान

जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर गुरुवार को मेडिकल कॉलेज संघर्ष समिति ने शहर के अंबेडकर चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान की शुरुआत जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय तथा हथुआ राज के महाराजा मृगेंद्र बहादुर साही ने मांग पर हस्ताक्षर कर किया।
हस्ताक्षर अभियान के बाद मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर मांग पत्र राज्यापाल को सौंपा जाएगा। सरकार सूबे के सभी जिले में पॉलीटेक्निक संस्थान तथा इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित कर रही है। जिले में भी इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच अब जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर गुरुवार को मेडिकल कॉलेज संघर्ष समिति ने शहर के अंबेडकर चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान की शुरुआत जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय तथा हथुआ राज के महाराजा मृगेंद्र बहादुर साही ने मांग पर हस्ताक्षर कर किया। मेडिकल कॉलेज संघर्ष समिति के संयोजक डॉ. आशुतोष पाण्डेय राहुल ने बताया कि पिछले दो साल से जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसकी अगली कड़ी में हस्ताक्ष्रर अभियान शुरू किया गया है। हजारों की संख्या में लोगों के हस्ताक्षर के साथ मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर मांग पत्र राज्यपाल को सौंपा जाएगा। हस्ताक्षर अभियान में राजकिशोर कुमार, सूरज सिंह, डॉ. राजेश वर्णवाल, मुकुल दुबे, ¨प्रस कलवार, दिनेश पाण्डेय, विकास आर्य, राजेश कुमार, मधुकर कुमार भोलू, दीपक कुमार राय, दीपू पाण्डेय सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।