Bihar Local News Provider

गोपालगंज : जिले में हो सकती है भारी बारिश, मौषम विभाग का रेड नोटिस घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह

पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग की ओर से शनिवार को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर पूरे जिले में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी अरशाद अजीज ने सभी अधिकारियों को पूरे जिले की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया है। ताकि किसी भी विकट स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं से गंडक नदी के जलस्तर पर नजर रखने के साथ ही सारण तटबंध तथा छरकियों की कड़ी निगरानी करने को कहा है।
पिछले तीन दिन से रही लगातार बारिश के बीच मौसम विभाग ने शनिवार को जिले में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी के बाद जिलाधिकारी ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बारिश की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया। साथ ही गंडक नदी में पानी के डिस्चार्ज की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को नदी के जलस्तर में उतार व चढ़ाव पर कड़ी नजर रखने तथा उसकी समय-समय पर सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बाढ़ नियंत्रण विभाग के सभी अभियंताओं को अलर्ट मोड में रहने तथा बाढ़ व कटाव की स्थिति से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने का निर्देश दिया। ताकि समय रहते तटबंध की सुरक्षा की जा सके। उन्होंने जिला स्तर पर स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष को भी पूरे इलाके से आने वाली सूचनाओं को एकत्र कर उसकी ससमय जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अभियंताओं के साथ बैठक करने के बाद जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक तक कई बिदुओं पर दिशा-निर्देश जारी किया।