Bihar Local News Provider

गोपालगंज: महावीरी अखाड़ा में आर्केस्ट्रा कराने वाले पर दर्ज होगी प्राथमिकी

महावीरी अखाड़ा व जुलूस को लेकर नगर थाना परिसर में मंगलवार को नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार की अध्यक्षता में नगर थाना क्षेत्र के सभी आर्केस्ट्रा संचालक की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान इंस्पेक्टर ने अखाड़ा में डीजे बजाने व नर्तकी के नृत्य पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहने तथा इस आदेश की अवहेलना करने पर कार्रवाई करने के बारे में जानकारी दी। करीब एक घंटे तक चली बैठक के दौरान अखाड़ा को लेकर आर्केस्ट्रा संचालकों को कई बिदुओं पर निर्देश जारी किया गया।
बैठक में नगर इंस्पेक्टर ने डीजे संचालकों को अखाड़ा के दौरान अपनी डीजे व आर्केस्ट्रा की बुकिग नहीं करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान नर्तकी का डांस कराते मिलने पर संबंधित आर्केस्ट्रा संचालक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर ने कहा कि जुलूस में कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में नहीं रहना चाहिए। किसी को भी नशे की हालत में मिलने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जुलूस में किसी भी तरह के घातक हथियार को लेकर चलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। अलावा इसके जुलूस प्रशासनिक स्तर पर निर्धारित रूट के हिसाब से ही आगे बढ़ाने की व्यवस्था करने को कहा गया। इंस्पेक्टर ने कहा कि निर्धारित नियम का पालन नहीं किया गया तो लाइसेंस धारक व पूजा समिति के सभी सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर थाना क्षेत्र के दर्जनों आर्केस्ट्रा संचालक मौजूद थे।