Bihar Local News Provider

गोपालगंज : जेल में बंद अपराधियों ने रची थी गवाह की हत्या की साजिश

कोर्ट से लौटने के क्रम में गत 27 नवंबर को कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा के समीप हुई दोहरे हत्याकांड के गवाह की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने बंदूक, रिवाल्वर, देसी पिस्तौल तथा 31 जिदा कारतूस बरामद किया है। बुधवार को एसपी ने दावा किया कि गवाह विनेश प्रसाद की हुई हत्या की साजिश जेल में बंद अपराधियों ने रची थी।

[the_ad id=”10936″]
बुधवर को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी मनोज कुमार तिवारी ने ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया हाता गांव निवासी विनेश प्रसाद के भाई व बेटे की गत जनवरी माह में गुड्डू मियां ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के गवाह खुद विनेश प्रसाद थे। बीते 27 नवंबर को वे अपने केस की पैरवी कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने सासामुसा हाई स्कूल के समीप गोली मार उनकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर पूरे मामले की जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान यह बातें सामने आई कि जेल में बंद कुख्याल गुड्डू मियां व बंटी पाण्डेय ने गवाह विनेश प्रसाद की हत्या करने की साजिश रची थी। पूरे मामले की जांच में खुलासा के बाद पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के एकड़ेरवा गांव के पवन तिवारी, अली शेर व कुचायकोट थाना क्षेत्र के वृति टोला गांव निवासी विशाल कुमार पाण्डेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, रिवाल्वर, तथा बंदूक के अलावा 31 कारतूस व पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
[the_ad id=”10936″]
एक माह पूर्व जेल में बनी थी हत्या की प्लानिग
गोपालगंज : पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि जेल में बंद कुख्यात अपराधियों ने करीब एक माह पूर्व से ही गवाह विनेश प्रसाद की हत्या करने की पूरी योजना तैयार कर लिया गया था। इस हत्याकांड में विनेश प्रसाद की हत्या के लिए लाइनर के कार्य में लगे एक व्यक्ति के खाते में तीस हजार रूपये भी भेजा गया। जिसके बाद विनेश प्रसाद की हत्या को अंजाम दिया गया था। एसपी ने बताया हत्या के एक सप्ताह पूर्व से जेल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाशी पुलिस ने की। ताकि यह बात सामने आ सके कि हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद गुड्डू मियां से कौन कौन लोग मिलने के लिए कोर्ट में पेशी के दौरान आते थे।
[the_ad id=”10936″]
जेल में बंद अपराधियों की गतिविधि पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर:
गोपालगंज : जेल में बंद अपराधियों से कब कौन मिलने जा रहा है। इसकी पूरी डिटेल अब पुलिस निकालने का कार्य कर रही है। पुलिस को अनुमान है कि जेल में बंद अपराधियों से मुलाकात करने के बहाने वहां कई अपराधकर्मी जाते हैं। जहां जेल में बंद अपराधियों से बातचीत करने के बाद बाहर उनके इशारे पर अपराध की घटनाओं को अंजाम देने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे सभी कुख्यात अपराधियों पर पुलिस नजर रखे हुए है।
[the_ad id=”10936″]
कुख्यात अपराधियों को भेजा जाएगा मोतिहारी सेंट्रल जेल
गोपालगंज : कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि जेल में बंद आधा दर्जन कुख्यात अपराधियों को चनावे मंडल कारा से मोतिहारी सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसको लेकर जेल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि जेल में बंद मणिद्र मिश्रा, गुड्डू मियां, बंटी तिवारी सहित आधा दर्जन अपराधियों को सेंट्रल जेल मोतिहारी शिफ्ट करने की कवायद जेल प्रशासन कर रहा है।
[the_ad id=”10936″]
घटना का खुलासा करने वाले पदाधिकारियों को किया जाएगा पुरस्कृत:
गोपालगंज : एसपी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के गवाह की हत्या की घटना क एक सप्ताह के अंदर खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया गवाह विनेश प्रसाद की हत्या के एक सप्ताह के अंदर पूरे मामले का खुलासा करने वाले एसडीपीओ नरेश पासवान, नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, सदर इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर हद्यानंद राम, पुअनि राजेश राय व सिपाही दीवाकर कुमार चौधरी को पुरस्कृत किया जाएगा।