Bihar Local News Provider

कोरोना को लेकर जारी किए गए निर्देश, अवहेलना पर होगी कड़ी कार्रवाई

कोरोना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है। गांव-गांव में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को बचाव के संबंध में जानकारी देने का अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। इस बीच पिछले 15 दिनों के अंदर विदेश से घर लौटे 53 लोगों को चिन्हित करने का कार्य प्रशासनिक स्तर पर पूर्ण करने के साथ ही उनकी चिकित्सकों की टीम की ओर से निगरानी रखी जा रही है। जिलाधिकारी अरशद अजीज ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान दस बात की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 31 मार्च तक जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा खेलकूद गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। इस अवधि में निजी स्तर पर भी किसी तरह के कार्यक्रम के आयोजन नहीं हो सकेगा।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना को लेकर डरने की जरुरत नहीं है। अबतक के आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना का कोई भी संदिग्ध मरीज नहीं मिला है। भारत में कुछ लोगों की जांच में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद जिले में एहतियाती तौर पर कुछ कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए खुद सतर्कता बरतने की जरुरत है। सतर्कता से ही इस रोग से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आगामी 31 मार्च तक जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों के अलावा कॉलेज को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इस अवधि में सभी सरकारी व निजी छात्रावास भी बंद रहेंगे। छात्रावास में रहने वाले छात्रों को घर लौट जाने के निर्देश दिए गए हैं। अलावा इसके कोचिग सेंटर, सिनेमा हॉल तथा आंगनबाड़ी केंद्र भी 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इस अवधि में आंगनबाड़ी केंद्र तथा सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाले पोषाहार की राशि उनके खाते में भेजने का निर्देश जारी किया गया है।
[the_ad id=”10743″]
उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। इस आदेश की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर इस अवधि में रोक नहीं रहेगी। उन्होंने सरकारी कार्यालयों में भीड़भाड़ पर रोक लगाने के लिए उठाए जाने वाले कदम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रोटेशन पद्धति के तहत कर्मियों को कार्यालय में आने के लिए सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरटीपीएस सेंटर पर आने वाले लोगों को लाइन में खड़ा होने में कम-से-कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखने का निर्देश जारी किया गया है। प्रेस वार्ता में डीएम के अलावा एसपी मनोज कुमार तिवारी, एडीएम वीरेंद्र प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. नंदकिशोर प्रसाद सिंह, एसडीओ सदर उपेंद्र कुमार पाल, एसडीओ हथुआ अनिल कुमार तथा डीइओ संघमित्रा वर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।