Bihar Local News Provider

गोपालगंज: हजियापुर में घर का ताला तोड़कर पांच लाख की संपत्ति उड़ा ले गए चोर

शहर के हजियापुर खाड़ वार्ड संख्या 26 में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर दो लैपटॉप व जेवर सहित पांच लाख की संपत्ति उड़ा लिया। बुधवार की सुबह घर लौटने पर इस चोरी की जानकारी गृहस्वामी को हुई। गृहस्वामी से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। गृहस्वामी के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[the_ad id=”11915″]
बताया जाता है कि शहर के हजियापुर खाड़ वार्ड संख्या 26 निवासी धर्मेद्र तिवारी के पुत्र अनुज तिवारी की मंगलवार की शाम तबीयत बिगड़ गई। पुत्र की तबीयत बिगड़ने पर घर में ताला बंद कर धर्मेंद तिवारी तथा इनके परिवार के लोग उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले गए। अस्पताल में इलाज के दौरान काफी रात हो गई। बेटे का इलाज होने के बाद अधिक रात होने को देखते हुए धर्मेंद्र तिवारी तथा उनके परिवार के लोग शहर के वीएम स्कूल के पास अपने क रिश्तेदार के घर रुक गए। इसी बीच हजियापुर खाड़ वार्ड 26 पहुंचे चोरों ने इनके घर का ताला तोड़कर दो लैपटॉप व जेवर सहित पांच लाख की संपत्ति उड़ा लिया। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह घर लौटने पर इस चोरी की जानकारी धर्मेंद्र तिवारी को हुई। इनसे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल किया। गृहस्वामी के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस चोरों के बारे में पता लगा रही है।
[the_ad id=”11916″]
स्मैक पीने वालों का मोहल्ले में होता है जुटान:
हजियापुर खाड़ स्थित वार्ड संख्या 26 में एक घर का ताला तोड़कर पांच लाख की संपत्ति चोरी होने के मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर थाना के दारोगा अजीत कुमार ने इस घटना को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ किया तो लोगों ने बताया कि इस मोहल्ले में स्मैक पीने वाले युवकों का जुटान होता है। देर शाम से रात तक स्मैक पीने वालों तथा बेचने वाले इस मोहल्ले में आते हैं। पुलिस स्मैक पीने वाले कुछ युवकों को चिन्हित कर जांच पड़ताल करने में जुट गई है।