Bihar Local News Provider

गोपालगंज : सीएसपी संचालक के दोस्त ने ही रची थी लूट की साजिश

जादोपुर थाना क्षेत्र के दुखहरण गांव के समीप ईंट भट्ठा के पास सीएसपी संचालक को गोली मारने के बाद तीन लाख रुपया लूटे जाने की साजिश सीपीएस संचालक के दोस्त ने ही रची थी। घटना के समय सीएसपी संचालक के बाद पर बैठकर दोस्त बदमाशों को लोकेशन दे रहा था। सीएसपी संचालक को गोली मार कर तीन लाख रुपया लूटने के बाद ग्रामीणों ने बदमाशों को घेर कर एक बदमाश को पकड़ लिया था। पकड़े आरोपित ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में इस लूटकांड पर से पर्दा उठा दिया है। अब पुलिस सीएसपी संचालक के दोस्त को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
[the_ad id=”11214″]
बताया जाता है कि सोमवार को शहर स्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा से तीन लाख रुपया निकाल कर विशुनपुरा गांव निवासी सीएसपी संचालक रवि शर्मा अपने दोस्त अपने ही गांव के निवास बिट्टू सहनी के साथ बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान दुखहरण गांव के समीप हीरा ईंट भट्ठा के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सीएसपी संचालक को ओवरटेक कर रोक लिया तथा संचालक को गोली मार बदमाश बाइक से भागने लगी। तभी गोली की आवाज सुन आसपास के ग्रामीणों ने बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाश बाइक छोड़ कर गन्ना के खेत में छिप गए थे। ग्रामीणों ने गन्ना के खेत में आग लगा दिया। जिसके बाद बदमाश भागने लगे तो एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ कर उसी धुनाई कर दिया था। जबकि दूसरा बदमाश भाग निकला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक लोडेड कट्टा के साथ पकड़े गए आरोपित हीरापाकड़ गांव निवासी रूपक कुमार पटेल को गिरफ्तार कर लिया था। बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए आरोपित ने पूछताछ के दौरान इस लूटकांड पर से पर्दा उठा दिया है। इस संबंध में जादोपुर थानाध्यक्ष दिनेश यादव को बताया कि सीएसपी संचालक का दोस्त बिट़्टू सहनी ने ही लूट की साजिश रची थी। घटना के समय भी यह सीएसपी संचालक के साथ बाइक पर था। यह बदमाशों को मोबाइल से फोन कर सीएसपी संचालक के लोकेशन बारे में जानकारी दे रहा था। उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक के दोस्त को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।