Bihar Local News Provider

कुचायकोट : महिला की पीट-पीटकर हत्या मामले में चार गिरफ्तार

कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया दयाराम गांव में भैंस चराने के विवाद में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर देने के मामले में मृतका के पति के बयान पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि मठिया दयाराम गांव में विश्वम्भरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मुकुंद गांव निवासी कमलेश यादव का पुत्र गोविद यादव बुधवार की शाम भैंस चराने के लिए गया था। भैंस चराने के दौरान ही कुछ लोगों से युवक का विवाद हो गया तथा आधा दर्जन लोग गोविद यादव की पिटाई करने लगे। इसी बीच मौके पर पहुंची युवक की दादी शंकर चौधरी की पत्नी कौशल्या देवी अपने पौत्र को बचाने लगी। इस दौरान इन्हें भी पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस घटना के बाद परिजन दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले गए। जहां घायल कौशल्या देवी की मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतका के पति शंकर चौधरी के बयान पर मठिया दयाराम गांव निवासी आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित बंसी यादव, रामाशंकर यादव, सुनील यादव तथा अमरीश यादव को गिरफ्तार कर लिया। फरार चल रहे दो आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।