Bihar Local News Provider

गोपालगंज में कोरोना ने दी फिर दस्तक एक दिन में मिले 9 कोरोना पॉजिटिव, कई की ट्रेवल हिस्ट्री न होना बना चिंता का विषय

जिले में रविवार को कोरोना के नौ और पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई। इनमें सात मरीज गोपालगंज जिले के जबकि दो मरीज दरभंगा व मधुबनी जिले के हैं। जिले के सात मरीजों में से दो भोरे, दो फुलवरिया के तथा एक-एक मरीज गोपालगंज, बैकुंठपुर तथा पंचदेवरी प्रखंड के हैं। जिले में 24 दिनों के बाद कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आने के बाद संबंधित इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई। पूर्व में जिले में मिले तीन कोरोना पॉजिटव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है। रविवार को सामने आए सभी नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।
Sample Collection Report 23.04.2020
जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि सदर प्रखंड में एक 19 वर्ष का युवक कोरोना पॉजेटिव पाया गया है। इस युवक का कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री अबतक सामने नहीं आई है। करीब दस दिन पूर्व उसे सर्दी व खांसी की शिकायत हुई। इसी प्रकार फुलवरिया प्रखंड में पॉजिटिव पाए गए 60 वर्षीय बुजुर्ग की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इनका एक रिश्तेदार भी पॉजिटिव पाया गया है। ये बुजुर्ग पिछले कई साल में कभी बाहर नहीं गये। इनके घर का कोई सदस्य भी बाहर नहीं गया है। इनके दो पुत्र में एक की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। इनका दूसरा पुत्र घर पर ही रहकर पिता के साथ खेती करता है। बुजुर्ग गांव के पास बंशी बतरहा बाजार में जाया करते थे। वहां वे एक दुकान पर चाय भी पीते थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि बंशी बतरहा बाजार में ही ये किसी के संपर्क में आने से कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उधर भोरे प्रखंड के में पॉजिटिव मिली 60 वर्षीया महिला के अलावा एक अन्य महिला का भी कोई ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आया है। जबकि पंचदेवरी प्रखंड की 50 वर्षीया महिला व बैकुंठपुर प्रखंड के एक युवक का भी कोई ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आया है। प्रशासनिक स्तर पर पॉजिटिव मिले जिले के सभी सात लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है।
[the_ad id=”11915″]
क्वारंटाइन सेंटर में अलग रखे गए दरभंगा व मधुबनी के युवक
दिल्ली से घर लौटने के क्रम में हाईवे पर यूपी के सीमावर्ती इलाके में जांच के दौरान पकड़े गए दरभंगा व मधुबनी के दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों युवकों को क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया तथा उनकी सैंपल जांच कराई गई। जांच में दोनों का सैंपल पॉजिटिव मिला है। जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में ही चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।
[the_ad id=”11917″]
संपर्क में आए लोगों का भी प्राप्त किया जाएगा सैंपल
रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिले जिले के सात लोगों के परिवार के सदस्यों के अलावा उनके संपर्क में आए लोगों का सैंपल भी लिया जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर चारों परिवार के लोगों को तत्काल क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। ताकि उनका सैंपल प्राप्त कर उसकी जांच की जा सके। इस बीच पुलिस संबंधित लोगों के संपर्क में आए गांव के लोगों की भी जानकारी प्राप्त कर रही है।