Bihar Local News Provider

Bihar STET 37335 शिक्षक भर्ती 2019: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, परीक्षा में लगेंगे जैमर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (एसटीईटी)-2019 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त 37,335 पदों के लिए 25 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। पहले यह अंतिम तिथि 18 सितंबर थी। इसके अलावा बिहार बोर्ड ने ऐलान किया है कि Stet परीक्षा में जैमर से नजर रखी जायेगी। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है, लेकिन फॉर्म भरने में किसी तरह की त्रुटि रह गई है, वे 15 सितंबर से ऑनलाइन त्रुटि सुधार भी कर पाएंगे। त्रुटि सुधार का मौका भी 25 सितंबर तक ही मिलेगा। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मगध विवि के 10 हजार छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इन छात्रों को देखते हुए तिथि आगे बढ़ायी गई है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर से छात्र अपने लॉगिंग और पासवर्ड के माध्यम से त्रुटि सुधार कर पाएंगे।
रिक्त 37,335 पदों में माध्यमिक शिक्षकों के 25,270 पद और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 12,065 शामिल हैं। इन सभी पदों पर अलग-अलग विषयों के लिए नियुक्तियां होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ बिहार राज्य के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं :
माध्यमिक (वर्ग 9 एवं 10) विद्यालय के लिए पद :
माध्यमिक शिक्षक, कुल पद : 25,270
अंग्रेजी, पद : 5054

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से अंग्रेजी विषय के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त हो और बीएड डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
गणित, पद : 5054
योग्यता : गणित, भौतिक शास्त्र और रसायन शास्त्र विषय के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त की हो और बीएड किया हो। अथवा
– गणित विषय की विशेषज्ञता के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ बीएड किया हो।
विज्ञान, पद : 5054
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और रसायन शास्त्र में स्नातक डिग्री प्राप्त की होने के साथ ही बीएड डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। अथवा
– विज्ञान विषय की विशेषज्ञता के साथ बीई/बीटेक डिग्री के साथ बीएड किया हो।
सामाजिक विज्ञान, पद : 5054
योग्यता : स्नातक स्तर पर सहायक विषय/प्रतिष्ठा विषय के अंतर्गत इतिहास, भूगोल, अर्थ शास्त्र या राजनीति शास्त्र में से किन्हीं दो विषयों में उत्तीर्ण होना चाहिए।
– उत्तीर्ण होने वाले विषयों में इतिहास अथवा भूगोल में से एक विषय अवश्य होना चाहिए।
– इसके साथ ही बीएड डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
हिन्दी, पद : 3000
योग्यता : हिन्दी विषय के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त हो और बीएड डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
संस्कृत, पद : 1054
योग्यता : संस्कृत विषय के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त हो और बीएड डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
उर्दू, पद : 1000
योग्यता : उर्दू विषय के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त हो और बीएड डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
उच्च माध्यमिक (वर्ग 11 एवं 12) विद्यालय के लिए पद :
उच्च माध्यमिक शिक्षक, कुल पद : 12,065

अंग्रेजी, पद : 2125
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो और बीएड डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
गणित, पद : 2104
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से गणित विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो और बीएड डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
भौतिकी, पद : 2384
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से भौतिकी विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो और बीएड डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
रसायन शास्त्र, पद : 2221
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से रसायन शास्त्र विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो और बीएड डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
प्राणी शास्त्र, पद : 723
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राणी शास्त्र विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो और बीएड डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
वनस्पति शास्त्र, पद : 835
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से वनस्पति शास्त्र विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो और बीएड डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
कम्प्यूटर साइंस, पद : 1673
योग्यता : किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होने के साथ ही डोएक ‘ए’ लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। अथवा
– मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/आईटी में बीई या बीटेक डिग्री प्राप्त की हो। अथवा
– कम्प्यूटर साइंस या आईटी में फुल टाइम डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त की हो। अथवा
– किसी भी विषय में बीई/बीटेक डिग्री के साथ ही कम्प्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। अथवा
– कम्प्यूटर साइंस में एमएससी या एमसीए डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त होना चाहिए। अथवा
– कम्प्यूटर साइंस में बीएससी/बीसीए के साथ ही किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त किया हो। अथवा
– कम्प्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के साथ ही किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। अथवा
– किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होने के साथ ही डोएक ‘बी’ लेवल प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।
आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : न्यूनतम 21 और अधिकतम 37 वर्ष। 
– महिला और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
– अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
– दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए अधिकतम आयु में दस वर्ष की छूट का प्रावधान है।
आवेदन शुल्क : 
– सामान्य/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क निम्नानुसार चुकाना होगा।
– केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 500 रुपये।
– पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए  800 रुपये।
– अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान निम्नानुसार करना होगा।
– केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 300 रुपये।
– पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए  500 रुपये।
चयन प्रकिया : 
– योग्य उम्मीदवारों का चयन माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा-2019 के जरिए किया जाएगा।
– इसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के प्राप्तांकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी।
– उक्त परीक्षा में समान अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों में से अधिक उम्र के उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
– समान अंक प्राप्त करने वाले और समान जन्मतिथि वाले उम्मीदवारों में से स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
– समान अंक और समान जन्मतिथि के साथ ही स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा में भी समान अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों में नाम के अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जाएगी।
– पात्रता परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे।
– प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और परीक्षा के दौरान निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू नहीं होगी।
– परीक्षा के लिए कुल दो घंटे 30 मिनट का निर्धारित समय दिया जाएगा।
– पेपर-1 और पेपर-2 कुल 150 अंकों का निर्धारित होगा। इसमें निर्दिष्ट विषय वस्तु के 100 अंक और शिक्षण कला एवं अन्य दक्षता के 50 अंक शामिल होंगे।
– पेपर-2 कम्प्यूटर साइंस विषय के लिए कुल 150 अंकों में से 100 अंक निर्दिष्ट विषय वस्तु और 50 अंक सामान्य ज्ञान एवं अन्य दक्षता परीक्षा के लिए निर्धारित हैं।
नोटिफिकेशन यहां देखें : 
– वेबसाइट (www.bsebstet2019.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर दाईं तरफ नीचे ओर दिए गए क्विक लिंक्स सेक्शन में जाएं।
– यहां पर एडवर्टाइजमेंट लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
– इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। इसके बाद नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करें।
आवेदन प्रक्रिया : 
– आवेदन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। प्रथम चरण में उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा और दूसरे चरण में आवेदन फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा।
– इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट (www.bsebstet2019.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर दाईं ओर दिए गए रजिस्टर न्यू कैंडिडेट ऑप्शन पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही एक रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। यहां पर मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़कर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार दर्ज करें।
– अंत में सबसे नीचे दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित स्थान में भरें और सब्मिट एंड कंटीन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा। इसके बाद इस एप्लीकेशन नंबर और दर्ज की गई जन्म तिथि की सहायता से लॉगइन करें।
– लॉगइन करते ही आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें। इसके बाद मांगे गए प्रमाण पत्रों और अपनी हालिया खिचाई गई फोटोग्राफ व हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
– ध्यान रहे फोटोग्राफ का साइज 100 से 150 केबी के बीच होना चाहिए, जबकि हस्ताक्षर का साइज 50 से 100 केबी के बीच होना चाहिए।
– इसके साथ ही रंगीन फोटोग्राफ में टोपी, काला चश्मा या सर पर कोई कपड़ा नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही यदि आपकी फोटो में रेड आई इफेक्ट (लाल आंख) हो, तो उसे अपलोड करने से पहले एडिट कर लें।
– अब आवेदन प्रक्रिया के दौरान ही आवेदन शुल्क भुगतान का विकल्प दिया जाएगा। अपनी श्रेणी के अनुसार डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए शुल्क भुगतान करें।
– आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
– इसके सुरक्षित नोट कर लें। इसकी सहायता से अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा आवेदन में किसी भी प्रकार के त्रुटिपूर्ण विवरण, आवेदन की अंतिम तिथि तक समिति की वेबसाइट पर जाकर सुधार सकेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां : 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 सितंबर 2019
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 25 सितंबर 2019
अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें : 
वेबसाइट :  www.bsebstet2019.in
ई-मेल : helpdesk.bsebstet2019@gmail.com