Bihar Local News Provider

भोरे: ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, मौत

भोरे-मीरगंज पथ पर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर में एक ट्रक ने एक साइकिल सवार युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जिससे एक घंटे तक इस पथ पर आवागमन ठप हो गया। हालांकि बाद मे मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। पुलिस ट्रक को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी बाबूलाल रावत का पुत्र 25 वर्षीय रवि कुमार रावत को गुरुवार को बाहर कमाने जाने वाला था। रास्ते में खाने पीने के लिए वह बुधवार को साइकिल से हुस्सेपुर बाजार सत्तू खरीदने गया था। सत्तू खरीदने के बाद यह साइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था। तभी तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने साइकिल को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। हालांकि एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ट्रक को जब्त करते हुए मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया है। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।
एएसआइ के डंडा दिखाने पर भड़के लोग:
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना की जानकारी जब भोरे पुलिस को दी गई तो भोरे थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने मौके पर थाने के एएसआइ संजय कुमार सिंह को भेजा। पुलिस बल के साथ पहुंचे एएसआइ संजय कुमार सिंह शव के पास लगी लोगों की भीड़ को हटाने के लिए डंडा लेकर लोगों को खदेड़ने लगे। पुलिस के इस रवैये के कारण लोगों का आक्रोश भड़क गया और लोगों ने पुलिस के विरूद्ध नरेबाजी करते हुए भोरे मीरगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया। बाद में सड़क जाम होने की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कुछ स्थानीय बुद्धिजीवियों के सहयोग से लोगों को समझा कर उन्हें शांत कराया।