Bihar Local News Provider

भोरे: दुर्घटना में मौत के बाद 3 घंटे देर से पहुंची पुलिस पर हमला

शुक्ल डूमर व बनकटा जागीरदारी गांव के बीच खराब रास्ते में शनिवार को एक पानी ढोने वाले टेम्पो के पलट जाने से एक किशोर की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे देर से पहुंचने पर हंगामा करते हुए  पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें एएसआई संजय कुमार सिंह सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
ग्रामीणों के आक्रोश को देख कर पुलिस ने मौके से भाग कर अपनी जान बचायी। बताया जाता है कि थाने के जिगना दुबे गांव के अरविंद शुक्ला की पानी का प्लांट है। टेम्पो से पानी का जार लादकर ग्राहक को देने के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान टेम्पो पलट जाने से खलासी की मौत हो गई। मृतक पंडित जिगना गांव के निवासी तेजी साह के पुत्र बुलेट साह था। उसकी मौत से आक्रोशित ग्रामीण हंगामा करने लगे।
ग्रामीणों का आरोप था कि सूचना के बावजूद पुलिस काफी देर से पहुंची। बाद में भोरे,कटेया ,श्रीपुर ओपी व फुलवरिया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। भोरे थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया कि हमलावरों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।