Bihar Local News Provider

भोरे: विवाद में ठेकेदार ने युवक को गोली मारी, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

भोरे थाना क्षेत्र के भोरे-मीरगंज मुख्य पथ से खजुरहां गांव तक सड़क निर्माण कार्य करा रहे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार ने साइट पर हुए विवाद के बाद एक युवक को गोली मार दिया। गोली लगने से घायल युवक को भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी का ठेकेदार मौके पर से फरार हो गया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भोरे- मीरगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक मजदूर की पिटाई भी कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर को ग्रामीणों से छुड़ा कर अपने कब्जे में ले लिया। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया। पुलिस आरोपित ठेकेदार को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के खजुरहां गांव में मेन रोड़ से गांव की ओर जाने वाली सड़क के निर्माण का कार्य हो रहा है। सड़क ढ़लाई की जा रही है। बुधवार की दोपहर लगभग 1.20 बजे एक ट्रक का अगला पहिया सड़क के हिस्से को छू गया। जिससे निर्माणाधीन सड़क का कुछ हिस्सा टूट गया। जिसे देखकर मजदूरों तथा ट्रक चालक के बीच कहासुनी होने लगी। बात बढ़ते देख आसपास के ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। इसी दौरान किसी ने कंपनी के ठेकेदार को घटना की सूचना दे दी। सूचना मिलने पर पहुंचे ठेकेदार से भी ग्रामीणों को कहासूनी हो गई। इसी दौरान ठेकेदार ने पिस्तौल
निकाल कर वहां मौजूद खजुरहां गांव निवासी पंकज तिवारी को गोली मार दिया। जिससे युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा।