Bihar Local News Provider

भोरे: प्रतिबंधित मांस तस्करों को ग्रामीणों ने पीटा

सोमवार की सुबह भोरे थाने के धरीक्षण मोड़ के समीप प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर बेचने ले जा रहे चार तस्करों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया व जमकर धुनाई कर दी.  वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तस्करों को अपने कब्जे में ले लिया. लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस की गाड़ी से भी तस्करों को उतार लिया और जमकर पिटाई की. पुलिस तस्करों को किसी तरह से भीड़ के चुंगल से निकाल कर भोरे थाने ले आयी. ग्रामीणों ने तस्करों के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
 
बाद में वहां पर पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों ने भोरे-विजयीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. स्थिति को देखते हुए वहां पर कई थानों की पुलिस को बुलानी पड़ी. वहीं, जाम के कारण सैकड़ों गाड़ियां फंस गयीं. इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि सोमवार की सुबह भोरे थाने के धरीक्षण मोड़ के पास से चार संदिग्ध युवक दो बाइकों पर सवार होकर विजयीपुर की ओर जा रहे थे. उनके पास तीन बड़े-बड़े बैग भी थे.
यह देख स्थानीय लोगों को शक हुआ और युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली. बैग और गाड़ी की डिक्की से प्रतिबंधित मांस मिला. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने तस्करों की पिटाई शुरू कर दी. स्थिति को देखते हुए कुछ लोगों ने विजयीपुर पुलिस को सूचना दी. मौके पर विजयीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, भोरे थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह दल-बल के साथ वहां पहुंचे और  लोगों से बचाते हुए तस्करों को भोरे थाने की गाड़ी में बैठा लिया.
कई थानों की पुिलस ने संभाला मोर्चा:
उग्र लोगों ने पुलिस की गाड़ी से खींच कर एक बार फिर से तस्करों की पिटाई शुरू कर दी. बाद में किसी तरह पुलिस तस्करों को लेकर भोरे थाने में आ गयी. साथ ही उनके पास से मिले प्रतिबंधित मांस को भी जब्त कर लिया. बाद में लोगों ने भोरे- विजयीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. स्थिति को देखते हुए मौके पर भोरे, कटेया, विजयीपुर, श्रीपुर और फुलवरिया थाने की पुलिस के साथ वज्र वाहन को भी बुलाया गया. मौके पर पहुंचे मीरगंज के इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
वहीं, पकड़े गये तस्करों की पहचान सीवान जिले के बड़हरिया थाने के लकड़ी नवीगंज निवासी मजीब मियां के पुत्र मो. तासिर, सेराज, रेहान और कुशीनगर जिले के पड़रौना थाने के बसईयां निवासी सैयद मियां के पुत्र राजन मियां के रूप में की गयी है. जब्त प्रतिबंधित मांस को जांच के  लिए भेज दिया गया है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *