Bihar Local News Provider

बरौली : ‘अधिक है तो दे जाएं,जरूरत है तो ले जाएं के नारे के साथ किया भिक्षाटन

इस कड़ाके की ठंड में जहां लोग अपने-अपने घरों में कैद होकर रह रहे हैं, वहीं गोपालगंज जिले के बरौली के नवयुवकों ने एक अनूठी पहल की शुरूआत की है। टीम के युवक ‘अधिक है तो दे जाएं,जरूरत है तो ले जाएं के स्लोगन के साथ गांवो में घूम-घूमकर लोगों से दैनिक जीवन में उपयोग के बाद बचे हुए सामान को भिक्षाटन करके जमा कर उसे जरूरत मंद लोगों के बीच वितरित कर रहे हैं। बुधवार को कार्यक्रम की शुरूआत बरौली के देवापुर मौजे से हुई। लोग भिक्षाटन के लिए पहुंचने वाले युवकों को कपड़े स्वेच्छा से दे रहे हैं। समाजिक कार्यकर्ता व तरुण विकास मंच के प्रखंड संयोजक सुनील यादव ने भिक्षाटन कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इसमें शिववचन यादव, सुरेश यादव, जवाहर साह, गौतम पटेल, अम्बू पटेल, शिला देवी, गलटू पटेल, रंजीत ठाकुर सुनील कुमार,अनरजीत सौरभ, निखिल कुमार, जींदू ठाकुर, आशिक राज, बुलेट जी, गलटू पटेल व रंजीत ठाकुर आदि शामिल थे।