Bihar Local News Provider

बरौली : पांच दिन पूर्व नवादा से डाक बांटने के लिए रवाना हुए थे सिपाही

बरौली थाना क्षेत्र के सलोना गांव में समीप एनएच 28 पर शराब लदी अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से मारे गए सिपाही मनोरंजन कुमार नवादा जिले में जिला शाखा में तैनात थे। इन्हें विभाग ने सूबे के कई जिलों में डाक लेकर जाने का आदेश दिया था। आदेश मिलने पर पांच दिन पूर्व सिपाही नावादा से विभिन्न जिलों में डाक देने के लिए रवाना हुए थे। सारण में डाक देने के बाद सिपाही सोमवार की रात अपने गांव सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र के कदमपुरा गांव में रुक गए तथा मंगलवार की सुबह बाइक से ये डाक देने के लिए गोपालगंज आ रहे थे। इसी दौरान बरौली सलोना गांव के समीप शराब लदी अनियंत्रित बोलेरो इन्हें रौंदते हुए सड़क किनारे खड़ी एक कंटेनर में घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार सिपाही तथा बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
[the_ad id=”11213″]
बताया जाता है कि सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र के कदमपुरा गांव निवासी नागेंद्र श्रीवास्तव के पुत्र मनोरंजन कुमार नवादा जिले में जिला शाखा में सिपाही के पद पर तैनात थे। 25 दिसंबर को वह गोपनीय शाखा से सूबे के एक दर्जन से अधिक जिलों में डाक पहुंचाने की जिम्मेदारी देते हुए पदाधिकारियों ने दोपहर के दो बजे सिपाही मनोरंजन कुमार को नवादा से रवाना किया था। गोपालगंज में डाक देने आने के दौरान मंगलवार की सुबह बरौली थाना क्षेत्र के सलोना गांव के समीप शराब लदी अनियंत्रित बोलेरो इन्हें रौंदते हुए एक कंटेनर में घुस गई। जिससे मौके पर ही सिपाही मनोरंजन कुमार तथा बोलेरो चालक की मौत हो गई। हादसे में सिपाही की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी मृतक के स्वजनों से फोन पर बात कर उन्हें इस हादसे की जानकारी देते हुए सांत्वना दिया। बताया जाता है कि हादसे के शिकार बने सिपाही मनोरंजन कुमार के पास से बरामद डाक व कमान में लिखा है कि नवादा जिला शाखा के द्वारा डाक वितरण करने को लेकर 25 दिसंबर को उन्हें दोपहर के दो बजकर 15 मिनट पर नवादा से डाक वितरण के लिए वरीय पदाधिकारी के आदेश पर रवाना कर दिया गया। इन्हें गया, पटना, नालंदा, वैशाली, औरंगाबाद, मुंगेर, भागलपुर, मुज्जफरपुर, बक्सर, सारण, रोहतास, पूर्णिया, दरभंगा, जहानाबाद, गोपालगंज, बेतिया व बेगूसराय में डाक देना है। बताया जाता है कि सिपाही मनोरंजन कुमार पटना, जहानाबाद, बेतिया, मुज्जफरपुर, दरभंगा में डाक रिसिव करा दिया था। इसके बाद ये गोपालगंज डाक रिसिव कराने आ रहे थे।