Bihar Local News Provider

बरौली में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या,सास व ससुर हिरासत में

बरौली थाने के देवापुर गांव में चार पहिया गाड़ी व 15 लाख रुपए दहेज नहीं देने पर ससुरालवालों ने एक नवविवाहिता की शनिवार की देर रात गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका थावे थाने के धतिवना गांव के हरिप्रसाद तिवारी की पुत्री गिरजा उर्फ वर्षा कुमारी थी। इस मामले में पुलिस ने मृतका के भाई मृगंद प्रकाश शांडिल्य ने बहन की सास उर्मिला देवी, ससुर सतेंद्र शुक्ला, पति चंद्रकांत शुक्ला व दो अन्य सहित पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं बरौली थाने की पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सास व ससुर को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। प्राथमिकी में कहा गया है कि मृतका की शादी 15 मई 2019 को बरौली थाने के देवापुर गांव के सत्येन्द्र शुक्ला के दूसरे पुत्र चंद्रकांत शुक्ला से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज में चार पहिया गाड़ी व 15 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। मांग पूरी नहीं होने पर शनिवार की देर रात गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी। वहीं मृतका की मां पूनम देवी ने बताया कि उसकी बेटी को फोन पर पति जान से मारने की धमकी देते थे। इसके पहले भी उसकी बेटी को मारपीट कर घायल किया गया था। शनिवार की सुबह मां से हुई बातचीत में बेटी ने तबीयत ठीक होने की बात बताई थी। लेकिन शाम को सूचना मिली कि उसकी तबीयत खराब हो गई है। सूचना पर मायके वाले गोपालगंज एनएच 28 बंजारी रोड पर स्थित वाराणसी मल्टी हॉस्पिटल में पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को मायके के परिजनों को सौंप दिया।