Bihar Local News Provider

बरौली: कैश की हत्या को ले ग्रामीणों में पसरा गम व गुस्सा

सुरवल गांव निवासी यूसूफ अंसारी के बेटे कैश की हत्या को लेकर गांव में गम व गुस्सा पसर गया है। घटना के 27 दिनों बाद तक हत्यारों की पहचान व धरपकड़ नहीं होने से परिजन दहशतजदा हैं। ग्रामीणों के अनुसार छात्र के परिजनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कैश को न्याय दिलाने को लेकर गुहार लगाई है। कैश के हत्यारों की पहचान अब तक नहीं होने से ग्रामीणों में भी नाराजगी है। गांव का हर व्यक्ति इस बात को लेकर स्तब्ध है कि कैश की हत्या आखिर किसने और क्यों कि? । पुलिस इस मामले का खुलासा करने में अब तक विफल क्यों है? कैश के पिता विदेश से घर वापस आ चुके हैं। हत्या के बाद से उसकी मां, पिता व दो छोटे-छोटे भाई आंसूओं के सैलाब में डूबे हैं।
पुलिस को है पोस्टमार्टम रिर्पोट का इंतजार:
पुलिस को कैश के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि रिर्पोट से पुलिस को हत्या कैसे और कब की गई, इसका पता आसानी से चल जाएगा। इसके अलावा रिर्पोट से हत्या के कई अन्य गुत्थियों को सुलझाने में भी पुलिस को सहयोग मिलेगा। लेकिन अब तक पोस्टमार्टम रिर्पोट पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।
कॉल डिटेल्स से नहीं मिल सका सूराग:
पुलिस सूत्रों के अनुसार कैश के मोबाइल का कॉल डिटेल्स पुलिस निकाली थी। लेकिन डिटेल्स से हत्यारों तक पुलिस को पहुंचने में कोई सही सुराग नहीं मिल सका। जिससे पुलिस की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है। वहीं अनुसंधान का मुख्य बिन्दु अब पोस्टमार्टम रिर्पोट माना जा रहा है।
कैश के नाक से निकला था खून:
पुलिस का कहना है कि कैश की लाश बरामद की गई थी तो उसके नाक से खून निकलने का निशान पाया गया था। वहीं उसके पैंट का बटन व चेन खुला पाया गया था। इससे ऐसा लग रहा है कि उसके सिर पर भी प्रहार कर की गई थी। लेकिन इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिर्पोट से ही हो सकेगा।
साथियों के गतिविधि पर पुलिस की नजर:
कैश के कई साथियों पर पुलिस की कड़ी नजर है। घटना के दिन छात्र सुबह से दोपहर तक किसके-किसके साथ देखा गया था। कौन दोस्त उससे कब और कहां मिला था। वो घर छोड़कर कहां गया था, ऐसे तमाम बिन्दुओं पर पुलिस अधिकारी पड़ताल कर रहे हैं।
पुछताछ के बाद नहीं मिला सुराग:
कैश हत्या कांड़ में पुलिस अधिकारियों ने गांव के एक युवक को हिरासत में लेकर सघन पुछताछ भी किया। लेकिन कांड़ का भंड़ाफोड़ करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। वहीं गवही गुप्तचर भी सही सूचना दने में विफल साबित हुए हैं।
क्या है मामला:
24 सितम्बर की देर शाम थाने के सुरवल गांव के युसूफ अंसारी के 12 वर्षिय बेटे व एक निजी स्कूल के कक्षा 2 के छात्र कैश की हत्या कर शव को मक्के की खेत में फेंक दिया गया था। कैश मोबाइल लेकर घर से निकला था। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी मां उसे खोजने लगी। उसकी तलासी के क्रम में पता चला कि गांव के कब्रिस्तान के पास एक बच्चे का शव पड़ा है। वहां पहुंचकर शव की पहचान परिजनों की गई। हतयारों ने छात्र की हत्या कर शव को मक्के के डंठल के नीचे छुपा दिया था। रात में शौच के लिए खेत में गई गांव की महिलाओं ने शव को देखकर शोर मचाया था।
कैश हत्या कांड़ का प्रभार मुझे अभी-अभी मिला है। कांड़ की खुलासा को लेकर जांच तेज कर दी गई है। जल्द हीं हत्या कांड़ की गुत्थी सुलझ जाने की संभावना है।
राजीव नंदन सिन्हा, थानाध्यक्ष, बरौली