Bihar Local News Provider

गोपालगंज: झाड़ी में छिपाकर रखे गए छह वायरलेस सेट बरामद

बरौली नगर के सिसई वार्ड पांच में सोमवार को धमई नदी के किनारे झाड़ी में छिपाकर रखे गए छह वायरलेस सेट को देखकर सनसनी फैल गई। लोगों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वायरलेस सेट को बरामद कर लिया। लश्कर ए तैयबा के एजेंट धन्नू राजा को गिरफ्तारी के बाद जांच पड़ताल को आई एनआईए की टीम के जिले से जाने के दो दिन बाद ही एक साथ छह वायरलेस सेट बरामद होने से लोगों के बीच चर्चा का बाजार गरम हो गया है। लोग इस मामले को आतंकवादी कनेक्शन से जोड़ कर भी देख रहे हैं। हालांकि पुलिस फिलहाल इस संबंध में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बरौली नगर के सिसई वार्ड पांच के समीप से धमई नदी गुजरती है। सोमवार को कुछ बच्चे धमई नदी की तरफ गए थे। तभी उन्होंने नदी के किनारे झाड़ी में छिपाकर रखे गए मोबाइल की तरफ छह सेट देखकर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दिया। जानकारी मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस बीच वहां स्थानीय चौकीदार भी पहुंच गए। उन्होंने झाड़ियों के बीच छिपाकर रखे गए छह वायरलेस सेट को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वायरलेस सेट को बरामद कर लिया। एक साथ छह वायरलेस सेट मिलने से ग्रामीण सकते में आ गए हैं। ग्रामीणों के बीच तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीण बरामद वायरलेस सेट को आतंकवादी कनेक्शन से भी जोड़ कर देख रहे हैं। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी ने बताया कि छह वाकी टॉकी बरामद हुआ है। यह वाकी टॉकी वी मैक्स कंपनी का है। कपंनी से यह जानकारी ली जा रही है कि उसने इसे किसे सप्लाई किया था। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।