Bihar Local News Provider

बरौली: बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

बरौली थाना क्षेत्र के खजूरिया गांव के समीप पुलिस ने छापेमारी कर वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने चोरी की दो बाइक भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपितों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि बरौली थाना के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को सूचना मिली कि बाइक चोर गिरोह के कुछ सदस्य चोरी की बाइक के साथ खजूरिया गांव की तरफ घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष पुलिस के साथ खजूरिया गांव के समीप पहुंच गए तथा उधर से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर जांच पड़ताल करने लगे। इस दौरान दो बाइक पर सवार होकर आ रहे चार युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। युवकों को भागते देख पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया। करीब तीन किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पूछताछ के दौरान युवकों ने दोनों बाइक चोरी की बताई। पुलिस ने दोनों बाइक सहित चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित सिवान जिले के गुठनी गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी, महम्मदपुर थाना के महम्मदपुर मोड़ निवासी पप्पू साह, बरौली बाजार निवासी सूरज साह तथा महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुसहर गांव निवासी दुर्योधन कुमार बताए जाते हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *