Bihar Local News Provider

बरौली : प्रेमी ने ही रची थी छात्रा की हत्या की साजिश

बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव स्थित प्लस टू विद्यालय की छात्रा की हत्या की साजिश उसके प्रेमी ने ही रची थी। पुलिस ने अंकित कुमार पटेल व उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपित ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बुधवार को एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया।
 
एसडीपीओ ने बताया कि देवापुर गांव की छात्रा की हत्या उसके प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी। उन्होंने बताया कि छात्रा का प्रेम प्रसंग अंकित के साथ चल रहा था। उसी गांव का निरंजन पटेल भी उससे नजदीकी बढ़ा रहा था। घटना के दिन छात्रा अंकित पटेल के साथ विद्यालय की गैलरी में बात कर रही थी। इसी बीच निरंजन पटेल उर्फ भुवर तथा दुर्गेश साह भी उनके पास पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि उन दोनों के साथ मिलकर अंकित ने छात्रा की हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को फंदे से लटका दिया।
[the_ad id=”11213″]
क्या था हत्या का कारण !
पुलिस का कहना है कि अंकित, निरंजन और एक अन्य ने मिलकर छात्रा की हत्या कर दी। हालांकि यह हत्या क्यों की गई, इसका कोई कारण नहीं बताया गया है।
 
हत्या के पूर्व आरोपितों ने छात्रा से लिखवाया था सुसाइड नोट:
हत्या करने के पूर्व तीनों आरोपितों ने छात्रा से जबरन एक सुसाइड नोट लिखवाया था। उसमें लिखा था कि यह हत्या नहीं है। छात्रा ने लिखा था कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं। इसमें अंकित कुमार पटेल व निरंजन कुमार पटेल का कोई दोष नहीं है। एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि छात्रा की हत्या करने के पूर्व तीनों आरोपितों ने उसके साथ मारपीट भी की थी। इस सुसाइड नोट को पढ़ने के बाद पूरी तरह से साफ हो गया कि छात्रा की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का कार्य किया गया है।
[the_ad id=”11213″]
स्पीडी ट्रायल से होगी मामले की सुनवाई:
एसडीपीओ ने बताया कि इस हत्याकांड का स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा। फॉरेंसिक टीम की जांच रिपोर्ट भी अबतक पुलिस को नहीं मिल सकी है। जल्द ही यह रिपोर्ट पुलिस को मिल जाएगी।
[the_ad id=”10743″]
किताब को आधार बना हत्यारों तक पहुंची पुलिस:
छात्रा का शव बरामद करने के बाद हत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस की मदद शव के पास मिले एक किताब ने की। इस किताब पर अंकित नाम लिखा हुआ था। पुलिस ने देवापुर गांव के लोगों से अंकित नाम के युवक के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी क्रम में पुलिस को पता चला कि छात्रा से अंकित का प्रेम प्रसंग था। इसके बाद पुलिस ने अंकित को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।
[the_ad id=”11214″]
हत्या के बाद विद्यालय की छात्राएं दहशत में:
छात्रा की हत्या कर उसके शव को क्लास रूम में लटकाए जाने की घटना के बाद विद्यालय की अन्य छात्राएं दहशत में हैं। घटना के बाद लगातार दूसरे दिन भी काफी कम संख्या में छात्राएं विद्यालय पहुंची। छात्राओं में इस घटना के बाद खौफ का माहौल है।
विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही पर भी पुलिस कर रही जांच
देवापुर गांव स्थित प्लस टू विद्यालय में सोमवार को दोपहर तीन बजे तक पढ़ाई हुई थी। विद्यालय समाप्त होने के बाद सभी शिक्षक विद्यालय के अन्य कमरे में ताला बंद करने के बाद मुख्य गेट में ताला लगाकर अपने अपने घर चले गए। लेकिन छात्रा का शव जिस क्लास रूम से बरामद किया गया, उस कमरे में कोई ताला नहीं लगाया गया था। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि उस कमरे में ताला क्यों नही बंद हुआ था। फिलहाल पुलिस विद्यालय के शिक्षकों से भी इस मामले में जानकारी प्राप्त करने में जुट गई है कि विद्यालय के मुख्य गेट को बंद करने के पूर्व सभी कमरों को ठीक से क्यों नहीं देखा गया।