Bihar Local News Provider

बैकुंठपुर- गंडक में डूबने से युवक लापता , खोज जारी

महम्मदपुर थाने के दीपउं- पकड़ी गांव के समीप गंडक नदी में डूबने से एक युवक लापता हो गया। लापता युवक इसी गांव के भिखम साह का 22 वर्षीय बेटा नितिन कुमार साह बताया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि होली के दिन रंग खेलने के बाद नितिन दोपहर में घर के पास गंडक नदी में नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण वह तेज धारा में बह निकला। नितिन के साथ नहा रहे अन्य लोगों ने गांव में जाकर घटना की जानकारी नितिन के परिजनों एवं ग्रामीणों को दी। नदी में तैरकर युवक को बाहर निकालने के लिए कई लोग उतरे। लेकिन जब काफी देर बाद भी नितिन नहीं मिला तो प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी अंचल पदाधिकारी राजेश कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी निभा कुमारी , महम्मदपुर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाशी लेने का प्रयास शुरू कर दिया। गंडक नदी में टंडसपुर से लेकर सत्तरघाट तक करीब 25 किलोमीटर नाव द्वारा नितिन की खोज की गई। लेकिन कहीं भी उसका अता-पता नहीं चल सका। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने तत्काल एसडीआरएफ की टीम को बुलाने की मांग डीएम से की। डीएम राहुल कुमार के आदेश पर शनिवार की देर शाम तक पटना से एसडीआरएफ की टीम यहां पहुंचने की संभावना है। वैसे घटना के बाद नितिन के सकुशल मिलने की उम्मीद ग्रामीण छोड़ चुके हैं। लेकिन परिजनों को नितिन के सकुशल मिलने का इंतजार अभी भी है। शनिवार को गंडक नदी के तट पर परिजन घंटों बैठे रहे। लेकिन गोताखोरों को सफलता हाथ नहीं लग सकी।

छह माह की ब्याही नेहा पर टूटा दुखों का पहाड़

महम्मदपुर थाने के दीपउं- पकड़ी गांव के समीप गंडक नदी में डूबकर लापता नितिन की छह माह की ब्याही पत्नी नेहा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है | पति के गम में वह दो दिनों से बेसुध पड़ी है | घर में होली की खुशियां गम में बदल गई | पूरे गांव के लोगों में होली का जश्न फीका पड़ गया | नहाने के बाद नए कपड़े पहन कर पत्नी के साथ सेल्फी लेने का वादा करके गंडक नदी में नहाने गए नितिन के परिजनों को क्या पता था कि वह नदी में डूबकर लापता हो जाएगा | साथ में नहा रहे अन्य युवकों ने जब यह मनहूस खबर घर वालों को सुनाई तो परिजनों में कोहराम मच गया | माता रीता देवी , पिता भीखम साह तथा तीनों भाई गंडक नदी के तट पर दौड़ पड़े | नेहा के साथ छह महीना पहले नितिन की शादी हुई थी | ग्रामीणों ने बताया कि नितिन के बड़े भाई की मौत भी 15 वर्ष पहले गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबने से हो गई थी | अपने पांच भाईयों में नितिन होनहार वह कमाउ था |वैसे घटना के 24 घंटे बाद भी नितिन की बरामदगी नहीं होने से परिजनों की आस टूटती नजर आ रही है |घर में चीख -पुकार और चत्किार का आलम है |सांत्वना देने आने वाले लोगों का कलेजा भी दो-टूक हो रहा है |