बैकुठंपुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया। पुलिस ने मृत युवक का शव गांव के बाहर झाड़ी से बरामद किया। मृत युवक के परिजन का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बैकुठंपुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव के अशोक कुमार सिंह का पुत्र सुमित कुमार सिंह शनिवार की रात्रि अचानक अपने घर से गायब हो गया। सुमित की अभी परिवार के लोग खोजबीन कर रही रहे थे कि रविवार की सुबह परिजन को सूचना मिली की गांव के बाहर झाड़ी में सुमित कुमार का शव पड़ा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने सुमित कुमार सिंह का शव झाड़ी में पड़ा देखकर इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे बैकुंठपुर थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके पर मौजूद मृत युवक के पिता अशोक कुमार सिंह का बयान दर्ज किया। मृत युवक के पिता ने आरोप लगाया कि उनके पुत्र की प्रेम प्रसंग में गांव के ही कुछ लोगों ने हत्या कर दिया है।
देर रात गांव में घूमते देखा गया था सुमित:
बैकुठंपुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव में प्रेम प्रसंग में सुमित कुमार सिंह की हत्या की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना के बाद परिवार के सदस्य तरह-तरह की बातें कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की देर रात गांव के एक चापाकल पर सुमित कुमार सिंह को पानी से अपना चेहरा साफ करते देखा गया। जिसके बाद रविवार की सुबह उसकी शव पुलिस ने झाड़ी से बरामद किया।
पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अबतक के अनुसंधान में इस बात का खुलासा हुआ है कि युवक का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने बताया कि परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग में सुमित की हत्या की गई है। परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
अमृतेश कुमार, थानाध्यक्ष बैकुठंपुर
Comments
One response to “बैकुंठपुर: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, झाड़ी से शव बरामद”
[…] […]