Bihar Local News Provider

कुचायकोट: चिकित्सा पदाधिकारी के विरुद्ध डीएम की कार्रवाई की अनुशंसा

जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के एक मामले की सुनवाई के बाद कुचायकोट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राम लखन प्रसाद के विरुद्ध कार्यवाही करने की अनुशंसा करते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग के सचिव को पत्र लिखा है। जानकारी के अनुसार कुचायकोट स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर राम लखन प्रसाद के विरूद्ध आरोप है कि उनके द्वारा कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रहते हुए अपने निजी पैड पर उचकागांव थाना क्षेत्र में हुई एक मारपीट के मामले में जख्म प्रतिवेदन निर्गत किया। 17 अक्टूबर 2016 को उचकागांव प्रखंड के जमसडी गांव के आंगनबाड़ी सेविका हीरामती देवी द्वारा स्थानीय त्रिलोकपुर पंचायत के सरपंच संजीत मांझी के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए उचकागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था। कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ राम लखन प्रसाद ने अपने निजी पैड पर सेविका का जख्म प्रतिवेदन पुलिस को समर्पित किया था। इस संबंध में सरपंच संजीत मांझी ने द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के तहत जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर के न्यायालय में आवेदन दाखिल किया था।सभी पक्षों को सुनने के बाद जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर द्वारा कुचायकोट स्वास्थ्य प्रभारी राम लखन प्रसाद के विरोध आरोप सही पाते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करने को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग के सचिव को पत्र लिखा है।