Bihar Local News Provider

बैकुंठपुर: बहन की शादी के एक दिन पहले करंट से भाई की मौत

विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया मुसहर टोली में गुरुवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस युवक की बहन की शादी शुक्रवार को होनी है। युवक गांव के ही एक टेंट हाउस से अपने घर पर टेंट लगाने के लिए लोहे की पाइप लेकर आ रहा था। तभी पाइप ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार से सट गई। जिससे पाइप में विद्युत प्रवाहित हो गई और युवक करंट की चपेट में आ गया। बहन की शादी के एक दिन पहले भाई की मौत से शादी की खुशी गम में बदल गई। परिजनों के चीत्कार से उन्हें ढांढस बंधाने पहुंचे ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।
बताया जाता है कि सिपाया मुसहर टोली गांव निवासी बहादुर गोड़ की पुत्री की शादी शुक्रवार को तय है। घर पर शादी को लेकर तैयारियां चल रही हैं। गुरुवार की दोपहर बहादुर गोंड़ का पुत्र राजेश गोड़ अपनी बहन की शादी के लिए घर पर टेंट लगाने के लिए गांव के ही एक टेंट हाउस से लोहे का पाइप लेकर आ रहा था। इसी दौरान नीचे लटक रहे विद्युत तार से पाइप सट गई। जिससे पाइप में विद्युत प्रवाहित होने से करंट लगने युवक की मौत हो गई। हालांकि परिजन युवक को अचेत समझ आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन युवक के शव को लेकर घर चले गए। बहन की शादी के एक दिन पहले उसके भाई की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। परिजनों के चीत्कार से उन्हें ढांढस बांध रहे ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।